Hindi Bible Quiz from Book of Acts

Hindi Bible Quiz from Book of acts
Hindi Bible Quiz from Book of acts

1➤ किस ने सुना की अन्य जातियों ने भी परमेश्वर का वचन मान लिया है?

1 point

2➤ किन लोगों ने पतरस के साथ वाद विवाद किया कि उसने खतना रहित लोगों के साथ खाया?

1 point

3➤ किस नगर में पतरस ने बेसुध होकर दर्शन देखा?

1 point

4➤ कैसरिया तक पतरस के साथ कितने भाई हो लिए?

1 point

5➤ सुसमाचार के साथ क्लेश होने का जगह कौन सा था?

1 point

6➤ किसने सब को उपदेश दिया कि तन मन लगकर प्रभु में निपटे रहो?

1 point

7➤ वह भला मनुष्य कौन था जो पवित्र आत्मा और विश्वास से परिपूर्ण था?

1 point

8➤ किस जगह चेले लोग पहले मसीही कहला?

1 point

9➤ किस ने बताया कि सारे जगत में बहुत आकाल पडेगा?

1 point

10➤ वह आकाल किस के समय में हुआ?

1 point

11➤ किस ने कलीसिया के कई एक व्यक्तियों को दुःख देने के लिए उन पर हाथ डालें?

1 point

12➤ किस ने याकूब को तलवार से मरवा डाला?

1 point

13➤ किसे हेरोदेस ने पकड़ लिया ताकि लोगों के साम्हने फसह के बाद ला?

1 point

14➤ किस को बन्दीगृह में डालकर चार चार सिपाहियों से चार पहरों में रखा?

1 point

15➤ प्रेरितों में पहला शहीद?

1 point

16➤ पतरस बन्दीगृह में रहते वक्त कौन लौ लगकर प्रार्थना कर रहे थे?

1 point

17➤ किस के लिए कलीसिया लौ लगाकर प्रार्थना कर रहे थे?

1 point

18➤ यीशु मसीह का चेला जिसके दोनों हाथ को जंजीर से जकड़ा गया था?

1 point

19➤ पतरस को जंजीरों और बन्दीगृह से किसने छुडाया?

1 point

20➤ पतरस के पसली पर स्वर्गदूत ने हात भारा तो क्या हुआ?

1 point

21➤ यूहन्ना का दूसरा नाम क्या था?

1 point

22➤ मरकुस की माता कौन थी?

1 point

23➤ छुडाये जाने के बाद पतरस कहाँ गया?

1 point

24➤ एक स्त्री जिसने पतरस को पहचाना, पर सब ने उसे पागल कहा?

1 point

25➤ यहूदिया से पतरस छुडाये जाने के बाद कहाँ गया?

1 point

26➤ राजा का कर्मचारी कौन था?

1 point

27➤ किस की आवाज सुन कर लोग पुकार उठे, "यह तो मनुष्य का नहीं, परमेश्वर का शब्द है"?

1 point

28➤ कौन कीड़े पड़कर मर गया, जब स्वर्गदूत ने उसे मारा?

1 point

29➤ कौन सा राजा राजवस्त्र पहिनकर सिंहासन पर बैठा और व्याख्यान देने लगा?

1 point

30➤ उस भविष्यवक्ता का नाम क्या है, जो देश के चौथाई के राजा हेरोदेस का दूधभाई था?

1 point

31➤ नीगर का दूसरा नाम क्या था?

1 point

32➤ अन्ताकिया की कलीसिया में पाये जाने वाला कुरेनी व्यक्ति?

1 point

33➤ पांच भविष्यवक्ता और उपदेशक जो अन्ताकिया में थे:

1 point

34➤ किसे पवित्र आत्मा ने अपने काम के लिए अलग किया?

1 point

35➤ कौन बुद्धिमान पुरुष पौलुस के साथ था?

1 point

36➤ किस व्यक्ति ने उनका साम्हना करके विश्वास करने से रोकना चाहा?

1 point

37➤ इलीमास का अर्थ क्या है?

1 point

38➤ किस ने किस को पुकारा है, "सारे कपट और सब चतुराई से भरे हुए, शैतान की सन्तान, सकल धर्म के बैरी"?

1 point

39➤ पाफुस में पौलुस ने क्या आश्चर्यकारी काम किया?

1 point

40➤ किस जगह पर यूहन्ना मरकुस ने पौलुस और बरनाबास को छोड़ा?

1 point

41➤ पौलुस और बरनबास पिसिदिया से आगे बढ़कर कहां पहुंचे?

1 point

42➤ कौन परमेश्वर की इच्छा के अनुसार अपने समय में सेवा करके सो गया?

1 point

43➤ किस को परमेश्वर ने जिलाया और वह सड़ने नहीं पाया?

1 point

44➤ कौन भीड़ को देखकर डाह से भर गया, जो परमेश्वर का वचन सुनने के लिए इकट्ठे हुए?

1 point

45➤ प्रेरित पौलुस कहां से अन्य जातियों को वचन सुनाने लगे?

1 point

46➤ किस व्यक्ति को परमेश्वर ने अन्य जातियों के बीच ज्योति ठहराया?

1 point

47➤ लुकाउनिया के नगर कौन-कौन से हैं?

1 point

48➤ किस व्यक्ति ने पौलुस द्वारा लुस्त्रा में चंगाई पाई?

1 point

49➤ किस जगह पर लोग पौलुस और बरनवास को बलिदान करना चाहते थे?

1 point

50➤ हिरमेस नाम किसने किसको दिया?

1 point

51➤ लुस्त्रा के लोगों ने पौलुस को कौन सा नाम दिया?

1 point

52➤ लुस्त्रा के लोगों ने बरनवास को कौन सा नाम दिया?

1 point

53➤ ज्यूस नाम किसने किसको दिया?

1 point

54➤ किन प्रेरितों ने अपने वस्त्र फाड़े?

1 point

55➤ पौलुस को लोगों ने कहां पथरवा किया?

1 point

56➤ लुस्त्रा में किसने किसको पथरवा किया?

1 point

57➤ 'यदि मूसा की रीति पर तुम्हारा खतना न हो तो तुम उद्धार नहीं पा सकते' ऐसे किसने कहा?

1 point

58➤ कहाँ पहली कलीसिया की मण्डली लगी?

1 point

59➤ किसने बताया कि परमेश्वर ने अन्य जातियों में कैसे-कैसे बड़े चिन्ह और अद्भुत काम दिखाए?

1 point

60➤ किसने कहा, "अन्य जातियों में से जो लोग परमेश्वर की ओर फिरते हैं, उन्हें दुःख न दें"?

1 point

61➤ सारी कलीसिया सहित प्रेरितों और प्राचीनों को अच्छा लगा कि उन्हें अंताकिया को भेजें, किन्हें?

1 point

62➤ यहूदा का दूसरा नाम क्या है?

1 point

63➤ यहूदा और सिलास की क्या सेवाकाई थी?

1 point

64➤ किसके बारे में यह कहा गया है, "जिन्होंने अपने प्राण हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम के लिए जोखिम में डाले हैं"?

1 point

65➤ प्रेरितों के काम में लिखा गया है, कि पौलुस ने एक कलीसिया को पत्र लिखा है, किस कलीसिया के लिए?

1 point

66➤ किस जगह में बरनबास ने मरकुस को लेकर जहाज में चल दिया?

1 point

67➤ पौलुस और बरनबास के बीच ऐसा टंटा हुआ कि वे एक दूसरे से अलग हो गए?

1 point

68➤ पौलुस और बरनवास के बीच वाद-विवाद किस को लेकर हुआ?

1 point

You Got